बिहार (BIHAR) में स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू (SIR) पर RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने फिर नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को घेरा। उन्होंने कहा कि आज हमने विधानसभा में SIR का मुद्दा उठाया। हम चुनाव आयोग (EC) की तरफ से सु्प्रीम कोर्ट (SC) में जो हलफनामा दिया है और चुनाव आयोग(EC) ने बिहार (BIHAR) को लेकर जो ताजा अपडेट दिया है, हम उस पर चर्चा कर रहे थे। तभी डिप्टी सीएम विजय सिन्हा (Deputy CM Vijay Sihna) ने कहना शुरू कर दिया कि क्या तेजस्वी (Tejashwi Yadav)ही बोलेंगे..इन्हें क्यों बोलने दिया जा रहा है। जो पूरी तरह से अमर्यादित है। तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने कहा कि सदन में अगर विपक्ष का नेता नहीं बोलेगा तो बोलेगा कौन..तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने कहा कि वो चाहते थे कि SIR को लेकर सभी लोग अपनी राय रखें लेकिन सत्ता पक्ष ने ये नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि जिस स्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) हैं ,हमको उनसे पूरी सहानुभूति है ,अब उनकी स्थिति बिहार चलाने लायक नहीं रही। तेजस्वी ने कहा दिल्ली (Delhi) से दो लोग रिमोट कंट्रोल से बिहार (bihar) सरकार चला रहे हैं....SIR का काम भी उनका ही है।
#biharelection2025 #biharvoterlistcontroversy #voterlist #congress #bjp #owaisi #breakingnews #biharvoterlistrevision #voterlistrevisionbihar #biharvoterlistrevision2025 #electioncommission #rahulgandhionec #cecgyaneshkumar
~CO.360~HT.408~ED.108~